लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र स्थित मोहान रोड पर बीती रात को नगर निगम कूड़ा प्लांट के डंपर ने दो कांवरियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, दो कांवरिये कानपुर की गंगा नदी से जल भर कर लोधेश्वर धाम के लिए पैदल निकले थे। शनिवार की रात को पारा थाना क्षेत्र के खुशहल गंज मोहान रोड आउटर रिंग रोड पर पहुंचे थे कि नगर निगम कूड़ा प्लांट के डंपर (UP 42 TT 0581) ने टक्कर मार दी।
हादसे में एक कांवरिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर पहुंची पारा पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मृतक की पहचान उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी कमल किशोर के रूप में की है। रामचरण का इलाज चल रहा है।
इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि चालक मौरंग मंडी मोहान रोड पर उल्टा सीधा ट्रकों को खड़ा कर देते हैं। घंटों तक जाम लगा रहता है। कई बार बड़े हादसे होने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।