कैराना-नेशनल हाइवे पर रोंग साइड से आ रहें डंफर ने बाइक पर जा रहे दम्पत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को सीएचसी में भर्ती कराया। वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार की रात्रि 9 बजे 50 वर्षीय शाहिद उर्फ पप्पन पुत्र सदीफ़ अहमद निवासी सलेक विहार शामली अपनी पत्नी ख्वाजा के साथ बाइक से शामली जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार दम्पत्ति नेशनल हाइवे पर गोल्डकीज स्कूल के पास पहुंचे थे। रोंग साइड से सामने से आ रहें डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व किला गेट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आनंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। वही जहां गंभीर रूप से घायल ख्वाजा को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत चिंता जनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे को अंजाम देकर आरोपित डंफर चालक डंफर को लेकर मौके से फरार हो गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है। मृतक के स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायगी।