Tuesday, April 1, 2025

गाजियाबाद में कारोबारी के घर ई-रिक्शा चालक ने भाई से कराई थी 77 लाख की चोरी

गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में 12 फरवरी को दवा कारोबारी राजेंद्र माहेश्वरी के घर 77 लाख की चोरी के मामले का खुलासा हो जाने का पुलिस ने दावा किया है।

 

महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

 

पुलिस का कहना है कि चोरी दिल्ली के उस्मानपुर के रहने वाले ई-रिक्शा चालक रफीक ने अपने भाई जमील से कराई थी। चोरी के दौरान रफीक घर के बाहर खड़ा रहा था। पुलिस ने रफीक को गिरफ्तार कर 60 लाख के गहने और 4.70 लाख की नकदी बरामद की। 70 लाख के गहने और सात की नकदी चोरी की गई थी। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि चोरी की साजिश रफीक ने रची थी। सने चोरी के लिए जमील को भेजा था। चोरी के दौरान रफीक बाहर खड़ा रहा था। चोरी के बाद जमील ने पूरा माल और नकदी रफीक को दे दी थी। रफीक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ई-रिक्शा चलाने के दौरान ही रेकी भी करता रहा।

 

 

मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल

 

उसने रेकी करके अंदाजा लगाया था कि दवा कारोबारी के घर मोटा माल हाथ सकता है। इसलिए, उनके घर को निशाना बनाया गया। उसने कई दिन तक कारोबारी के घर के सामने खड़े होकर जानकारी जुटाई। डीसीपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को सुराग सीसीटीवी कैमरे से मिला। जमील और रफीक कैमरे में कैद हो गए थे। रफीक घटना से पहले भी वहां घूमता नजर आया। उसका फोटो लोगों को दिखाया।

 

 

 

ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि वह दिल्ली से आता है। जमील दवा कारोबारी का मोबाइल फोन भी चोरी कर लाया था। उसने इसी मोबाइल से रफीक को काॅल की। इसमें कहा कि मोटा माल हाथ लगा है। इससे पुलिस को रफीक तक पहुंचने में आसानी हो गई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो खुलासा हो गया। जमील की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय