शामली। जनपद के कलेक्ट्रेट पहुंचे सैकड़ो ई-रिक्शा चालकों ने सीएम के नाम संबोधित एक चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सोपा। जिसमें ई- रिक्शा चालकों ने उक्त सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को श्रमिक कल्याण सेवा समिति (ई- रिक्शा यूनियन) के पदाधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में ई- रिक्शा चालक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि ई-रिक्शा चालकों के लिए चार्जिंग है, वह बिजली फ्री की जाए।
सभी ई- रिक्शा चालकों का टैक्स माफ किया जाए, सभी ई-रिक्शा चालकों को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा सुनिश्चित कराया जाए और जनपद में ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाया जाए। साथ ही ई-रिक्शा चालकों ने चेतावनी दिया कि अगर उक्त मांगों को जल्दी पूरा ना किया गया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।