Saturday, October 19, 2024

ED ने PFI से जुड़ी 56.56 करोड़ की संपत्तियां की जब्‍त

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर में प्रतिबंधित इस्लामिक संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पीएफआई की 56.56 करोड़ रुपये की कुल 35 अचल-संपत्तियां जब्त की है। ईडी ने दिल्ली पुलिस और एनआईए द्वारा दर्ज केसों के आधार पर पीएफआई के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।

ईडी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत कई ट्रस्टों, कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर पीएफआई के स्वामित्व और नियंत्रण वाली 35.43 करोड़ रुपये की कुल 19 अचल संपत्तियों को जब्‍त किया है। एजेंसी ने कहा कि उसने अपनी जांच के तहत कुल 61.72 करोड़ रुपये की अचल-संपत्तियां संपत्तियां जब्त की है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा 16 अक्‍टूबर, 2024 को 35.43 करोड़ रुपये मूल्य की 19 अचल यां और 16 अप्रैल, 2024 को 21.13 करोड़ रुपये मूल्य की 16 अचल संपत्तियां जो (कुल मिलाकर 56.56 करोड़ रुपये मूल्य की 35 अचल संपत्तियां) जब्‍त की हैं। ईडी ने बताया कि पीएफआई और अन्य मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है, जो विभिन्न ट्रस्टों, कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्वामित्व और नियंत्रण में हैं। एजेंसी ने इस मामले में अब तक कुल 61.72 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍त की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय