खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा त्यौहारी सीजन में अवैध पटाखों का निर्माण और बिक्री रोकने का सख्त आदेश दिए जाने के चलते कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण करने वाले तीन अभियुक्तों को अवैध पटाखों के जख़ीरे के साथ गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है। दो अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये।
कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि गांव केलावड़ा में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित होने की सटीक सूचना पर की गई छापामार कार्यवाही में इरशाद पुत्र शरीफ और इसके पुत्रों राशिद व असलम को प्रतिबन्धित पटाखे वजन लगभग 1732 किलोग्राम भिन्न-भिन्न मार्का व 176 किलोग्राम कच्चा माल, 6 किलोग्राम सोरा, 5 किलोग्राम बारूद व 8 कटटे खाली अनार कुल्लड के साथ गिरफ्तार किया गया।
दो अभियुक्त हसीन उर्फ भूरा पुत्र जुम्मा और शादाब पुत्र शकील पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया फरार दोनो अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।