नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव मशीनरी की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाये गये एक महत्वपूर्ण कदम के तहत छह राज्यों के गृह सचिव बदलने का आदेश दिया है। यूपी में गृह और सूचना विभाग के मुखिया संजय प्रसाद अब पद से हटा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को भी चुनाव कार्य से दूर रखने का आदेश दिया है और राज्य सरकार को उनकी जगह नियुक्ति के लिए तीन पुलिस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजने को कहा है। यूपी में गृह और सूचना विभाग के मुखिया संजय प्रसाद अब पद से हटाया।
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने बृहन्मुंबई महानगर निगम के आयुक्त और प्रशासक इकबाल सिंह चहल को भी चुनाव कार्य से मुक्त करने का आदेश दिया है।
सूत्रों ने कहा कि आयोग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड और झारखंड की सरकारों को उनके मौजूदा गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। इनकी जगह आयोग की निगरानी में दूसरे अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी। सूत्रों ने कहा कि आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश सरकारों को उनके सामान्य प्रशासनिक विभागाें के सचिवों को भी बदलने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद को उनके पद से हटाकर तीन अफसरों के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। यूपी में पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी हटाए जा सकते हैं।
आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को उनके मौजूदा प्रभार से हटाकर गैर चुनाव कार्य में नियुक्त करने का आदेश दिया है। आयोग ने राज्य सरकार को उनकी जगह तैनात किये जाने वाले अधिकारी के चयन के लिए तीन पुलिस अधिकारियों के नाम की सूची भेजने को कहा है। राज्य सरकार को इस संबंध में कार्रवाई पूरी करने के लिए आज शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है।