मुजफ्फरनगर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अवगत कराया कि सरकार ने आश्वासन देते हुए विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करा दिया था। जिसमें सरकार ने कहा था कि विद्युत कर्मियों पर जो भी कार्यवाही हुई है वह वापस ली जाएगी और गत 3 दिसंबर 2022 को जो समझौता ऊर्जा मंत्री और यूनियन के साथ हुआ था। वह लागू कर दिया जाएगा।
संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक मुकेश मुकीम ने कहा कि सरकार के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद आज 10 दिन बीत जाने पर भी मुजफ्फरनगर में जिन 10 विद्युत कर्मचारियों पर एफआईआर, और 11 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की कार्यवाही की गई थी। उनको अभी तक जिला प्रशासन ने बहाल नहीं किया है और ना ही एफआईआर वापस ली है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक मुकेश मुकीम ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है यदि आगामी 2 अप्रैल तक कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही वापस ना हुई तो प्रांतीय आंदोलन के कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मिश्रित गुट के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार लांबा ने भी विद्युत कर्मचारियों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मचारियों के हर आंदोलन में उनके साथ रहेंगे।