Wednesday, January 8, 2025

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को 1.53 लाख करोड़ की चपत

नई दिल्ली। पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज सपाट स्तर पर मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की थी। शुरुआती कुछ मिनट की तेजी के बाद ही बिकवाली का जोरदार दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट का शिकार होकर बंद हुए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत और निफ्टी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, रियल्टी और पावर सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह आईटी, ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली होती रही। दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर के शेयर आज तेजी का रुख दिखाते रहे। छोटे और मंझोले शेयर में भी आज गिरावट का रुख बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आज के कारोबार में आई कमजोरी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों के करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 252.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 253.59 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 1.53 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,644 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,053 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,494 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 100 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,078 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 512 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,566 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 97.64 अंक की तेजी के साथ 57,751.50 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 295.59 अंक की मजबूती के साथ 57,949.45 अंक तक उछला, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में लगातार गिरावट आती चली गई। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 57,494.91 अंक तक लुढ़क भी गया। लेकिन आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी भी कर ली। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 40.14 अंक की कमजोरी के साथ 57,613.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी भी आज 46.05 अंक की मजबूती के साथ 17,031.75 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से 17,061.75 अंक तक ऊपर गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 16,913.75 अंक तक गिर भी गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 34 अंक की कमजोरी के साथ 16,951.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 2.30 प्रतिशत, यूपीएल 2 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.92 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.91 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी इंटरप्राइजेज 7.09 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 5.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.96 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.56 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!