Thursday, February 6, 2025

गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत ट्रेन का एलिवेटेड ट्रैक, 2031 तक होगा पूरा

गाजियाबाद। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट पहुंचना आसान होगा। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट रूट के लिए नमो भारत ट्रेन का 72.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। इस 72 किलोमीटर लंबे ट्रैक में 22 स्टेशन होंगे। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट के लिए बनने वाला एलिवेटेड ट्रैक का प्रोजेक्ट 2031 तक पूरा होगा। जिसमें नमो भारत और मेट्रो दोनों ट्रेनें चलेंगी। प्रोजेक्ट को तैयार करने में  करीब 20,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई

 

इससे गाजियाबाद के लोगों को जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। गाजियाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर अल्फा-1 और कासना होते हुए एयरपोर्ट तक एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा।
नमो भारत ट्रेन का पहला कॉरिडोर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक शुरू किया गया है। अब नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट को जेवर एयरपोर्ट तक विस्तार दिया जाएगा। गाजियाबाद के सिद्धार्थ नगर से होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर अल्फा-1 और कासना तक एलिवेटेड ट्रैक बनेगा। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

 

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

 

यह 72.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक 22 स्टेशनों से होकर गुजरेगा। जिनमें 11 नमो भारत और 11 मेट्रो ट्रेन के स्टेशन होंगे। आगे इन स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 35 तक की जा सकेगी। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत और मेट्रो दोनों ट्रेनें छह-छह कोच के साथ ट्रैक पर दौड़ेंगी। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य 2031 तक पूरा होना है। जिसकी अनुमानित लागत 20,000 करोड़ रुपये है।

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

प्रोजेक्ट के तहत एक्वा मेट्रो लाइन नमो भारत ट्रेन से जोड़ी जाएगी। एक्वा लाइन को नोएडा के सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक बढ़ाया जाएगा। इससे आगे चलकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टेड नमो भारत ट्रेन के ट्रैक से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

 

फर्स्ट फेज में 39.39 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा। जो गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इकोटेक-6 को जुड़ेगा। दूसरे चरण में 32.90 किलोमीटर ट्रैक बनाकर इसको इकोटेक-6 को एयरपोर्ट तक जोड़ा जाएगा। हालांकि, अब इन दोनों फेज को एक साथ बनाने का फैसला लिया है। जिससे कि प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया जा सकेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय