मुजफ्फरनगर – पहलगाम की घटना के विरोध में टाउन हॉल में आयोजित जन आक्रोश रैली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की हूटिंग की गई और उनके साथ धक्का मुक्की करने की भी कोशिश की गई,जिससे मामला बिगड़ गया है और राकेश टिकैत के आवास पर भारतीय किसान यूनियन की आपात बैठक बुलाई गई है।
मुज़फ्फरनगर में परिवार गया डॉक्टर के यहां, चोरों ने घर से उड़ा लिया लाखों का माल
विभिन्न व्यापार संगठनों द्वारा टाउन हॉल में आज जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था । भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिवस इस जन आक्रोश रैली को समर्थन देने की घोषणा की थी।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज जब इस जन आक्रोश रैली में शामिल होने गए तो कुछ लोगों ने उनके साथ हूटिंग की और उनके साथ कथित रूप से धक्का मुक्की करने का भी प्रयास किया जिससे वहां तनाव की स्थिति बन गई है। जन आक्रोश रैली समाप्त कर दी गई है ।
मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या
धक्का मुक्की में राकेश टिकैत की पगड़ी भी गिरा दी गई जिसके बाद राकेश टिकैत को सुरक्षित भीड़ से निकाल लिया गया।
इसी बीच भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर राकेश टिकैत के आवास पर तत्काल आपात बैठक आहूत की है जिससे मामला गर्मा गया है।