Wednesday, April 2, 2025

रोहतक में नहरी विभाग के स्टाेर कीपर की हत्या,12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

रोहतक। राेहतक के गांव निदांना में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते नहरी विभाग में तैनात एक स्टोर कीपर की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश के चलते उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई के ब्यान पर 12 आरोपियाें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार देर रात गांव निदांना निवासी दिनेश हरिजन चौपाल की तरफ से घर आ रहा था, इसी दौरान उनके पडोसी मुकेश, सोनू, प्रदीप, सुनील व विष्णु सहित कई युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों ने उसकी छाती पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहुलूहान होकर वहीं गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।बताया जा रहा है कि दिनेश नहरी विभाग चरखी दादरी में स्टोरकीपर के पद पर तैनात था। घटना का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दिनेश को पीजीआई भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

इसी सूचना पाकर थाना बहुअकबरपुर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई प्रदीप ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले आरोपियों के साथ उनका झगड़ा हुआ था और इसी रंजिश के चलते उन्होंने उसके भाई की हत्या की हैै। पुलिस ने इस संबंध में 12 आरोपियों खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय