जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के शिकारी इलाके में शुक्रवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने एक विशिष्ट सूचना पर रियासी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल क्षेत्र की और बढ़े, वहां पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।