Tuesday, December 17, 2024

मेरठ में पुलिस और गोकश के बीच मुठभेड़,गोली लगने से हुआ घायल

मेरठ। मेरठ में थाना सरधना व थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौरान हुई मुठभेड़ में एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया है। थाना सरूरपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गोेकश खालिद पुत्र इलियास उर्फ इसलाम निवासी कस्बा खिबई वार्ड नं0 6 थाना सरुरपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया था। गोकश खालिद पर थाना सरधना में अटेरना पुल के पास गोकशी की घटना में सम्मिलित था जिसके संबंध में थाना पर मुकदमा दर्ज था।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

गोकश खालिद द्वारा पूछताछ में थाना सरूपुर क्षेत्र की घटना एवं अन्य क्षेत्र में इनके द्वारा की जा रही घटना के गोवंश के अवशेष को नानू नहर में पुल के पास फेंकना बताया गया था। घटना से पूर्व सभी लोग नानू पुल के पास नहर के पास एकत्र होते है। शराब एवं खाना आदि का का सेवन करके प्लान बनाकर निकलते है। जिससे कि कोई शक ना कर सके इसके द्वारा यह भी बताया गया कि हम अपनी सुरक्षार्थ हेतु अवैध असलाह भी रखते है और असलाह को नहर के किनारे झाडी में झिपाकर रख देते थे और घटना करने से पूर्व यही से निकालकर ले जाते है और गोकशी की घटना कारित कर वहीं पुनः रख देते है।

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

 

रात में झाडी में अवैध असलाह की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक सरधना एवं थानाध्यक्ष सरुरपुर पुलिस बल के साथ नानू पुल के पास ग्राम मढियाई की नहर पटरी जहां पर गाय के अवशेष भी मिले थे। उसी स्थान पर अभियुक्त को झाड़ियों में छुपाये गये अवैध अस्लाह को बरामद कराने हेतु लाई थी। बरामदगी कराते समय अभियुक्त द्वारा झाडियों में पहले से छुपाये लोडेड तमंचे को अचानक झाडियों से निकालकर पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त खालिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी सरधना भेजा गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय