मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए 72 हजार रुपये, 01 टैबलेट, 02 मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान जवाबी फायरिंग में 01 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार सहित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए रुपये व 01 सैमसंग का टैबलेट, 02 मोटरसाईकिल व 03 तमंचा मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।