शामली। जनपद शामली में वी वी पीजी कॉलेज के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कार्यवाही न होने से नाराज व अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के झींझाना रोड स्तिथ वी वी पीजी कॉलेज का है जहाँ पर कॉलेज के छात्रों ने स्वामी विवेकानंद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर पर कार्यवाही न होने से नाराज छात्रों ने कॉलेज के बाहर गेट पर हंगामा प्रदर्शन किया।
छात्रों का कहना है कि उन्होंने 7 दिन का समय कार्यवाही करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। कॉलेज में साफ सफाई को लेकर भी उनके द्वारा कहाँ गया था लेकिन उस पर भी कॉलेज ने कोई ध्यान नही दिया और टॉयलेट की साफ सफाई भी नही कराई गयी है।
छात्र नेता मनीष कालखंडे ने बताया कि अब कॉलेज ने मुझे निष्काषित कर दिया अकेले को बिना कोई नोटिस दिए और अब 10 दिन हो चुके है और इस पर कोई कार्यवाही नही हुई इसलिए आज हम धरने पर बैठ गए और अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो हमारी आगे की रणनीति रहेगी कि यहाँ पर छात्र संसद की जायेगी और रोज अलग अलग क्षेत्रों से यहाँ पर छात्र आएंगे।