Sunday, February 23, 2025

नोएडा : पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने बुधवार को ओमिक्रोन गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे नहीं रुके। संदिग्ध होने पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घायलों की पहचान मेरठ के लोहिया नगर निवासी अरमान और गौतमबुद्धनगर निवासी साहिल के रूप में हुई। दोनों का एक साथी मौके से फरार हो गया था, जिसे कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

फरार आरोपी की पहचान बुलंदशहर के खुर्जा नगर निवासी शाकिर के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे .315 बोर, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, चोरी की एफजेड यामाहा मोटरसाइकिल सहित चोरी और लूट के 11 मोबाइल बरामद किए। इसमें से एक मोबाइल फोन सूरजपुर थाना के 655/2024, धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है, जबकि अन्य मोबाइल फोन विभिन्न थाना क्षेत्रों की आपराधिक घटनाओं से संबंधित हैं। पुलिस इन मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रही है और अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राह चलते लोगों से लूट और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इन्होंने एक के बाद कई वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस को उनकी कई दिनों से तलाश थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय