भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, मेटल और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह 9:19 पर सेंसेक्स 68.79 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,558.90 और निफ्टी 39.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,694.20 पर था। बाजार में तेजी भरने का काम मेटल और एनर्जी स्टॉक्स कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल 0.65 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.54 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 0.51 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.38 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.36 प्रतिशत और निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान में थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे निशान में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए थे। मेटल में तेजी का फायदा कमोडिटी सेगमेंट में देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स में सोना 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,635.74 डॉलर प्रति औंस और चांदी 5.21 प्रतिशत की तेजी के साथ अपने ऑल-टाइम हाई 90.81 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं, कच्चे तेल में गिरावट बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति डॉलर और डब्ल्यूआई 61 डॉलर प्रति डॉलर पर है।
