प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले के दाैरान संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा अपने ठाट बाट और मंहगी गाड़ियों के शौक की वजह से चर्चा में हैं। लैंड रोवर की डिफेंडर कार के बाद पोर्शे कार भी सतुआ बाबा के काफिले में शामिल हुई। इस कार की कीमत भी तीन करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है, सतुआ बाबा ने माघ मेला शिविर में पहुंची पोर्शे कार का विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान खाक चौक के अन्य साधु संत भी मौजूद थे। लोगों ने कार को माला पहनकर जयकारे भी लगाए, इसके पहले डिफेंडर कार की वजह से चर्चा में आए थे।
चार दिन पहले मुख्यमंत्री योगी भी सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने मंगलवार की शाम इतनी महंगी कार मेले में लाकर आकर्षक का केंद्र बन गए। इस कार को देखने के लिए लोगो की भीड़ सतुआ बाबा के शिविर में लगी रही। वही पूरे विधि विधान से पूजा पाठ होने के बाद बाबा ने गाड़ी भी चलाई। गाड़ी आज फिर एक बार मकर संक्रांति स्नान के दौरान मेला क्षेत्र मे लेकर घूम रहे तो लोग सिर्फ गाड़ी को ही देखते रह जा रहे थे। इन्हीं सब की वजह से सतुआ बाबा इस बार के माघ मेले में आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।