नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है। यह पार्टी सिर्फ नाम की ईमानदार पार्टी रह गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आप भ्रष्टाचार के विरोध में उपजी पार्टी है, लेकिन पंजाब से लेकर दिल्ली तक आप के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं।
अलका ने कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, गीता रावत, संदीप रावत सहित दिल्ली और पंजाब के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं।
आगे अलका ने कहा कि गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया ही अरविंद केजरीवाल के राजदार हैं, जो ज्यादा वक्त तक चुप नहीं रह पाएंगे। जिस दिन उनकी चुप्पी टूटेगी, वह अरविंद केजरीवाल की कुर्सी तक पहुंचेगी, क्योंकि शराब नीति से जुड़े फैसले मुख्यमंत्री की जानकारी में हो रहे थे।