मेरठ। आज पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर बलवंत नगर स्थित क्लब कार्यालय पर न्यूटीमा हॉस्पिटल कल्याणी पथ लैब्स के सहयोग से रक्त जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल,क्लब निदेशक आयुष गोयल,पीयूष गोयल व अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप गर्ग , कल्याणी पथ लैब्स की डायरेक्टर डॉक्टर श्वेता गर्ग ने संयुक्त रूप से भगवान राम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा पर्यावरण हम हमारे जीवन का अभिनंदन है , सभी लोगों को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों की सराहाना की । क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहां 30 जनवरी 2017 को क्लब की स्थापना की गई थी , क्लब का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है। शिविर में डेढ़ सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही निशुल्क रक्त जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने ब्लड शुगर कोलेस्ट्रॉल कंपलीट ब्लड काउंट , सीबीसी की जांच कराई।