सहारनपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी दिनेश चंद्र व उप आबकारी आयुक्त प्रभार सहारनपुर के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम में ग्रामीणों से वार्ता कर कच्ची शराब निकालने वालो की सूचना देने तथा शराब की तस्करी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोग मांगा। इसके अलावा ढ़ाबों, दुकानों का सघनता से निरीक्षण कर सफाई रखने के निर्देश दिये गये।
आज विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के आदेशानुसार रामपुर मनिहारान क्षेत्र में ग्राम सोना अर्जनपुर व दलहेड़ी में क्षेत्र 5 की आबकारी टीम द्वारा दबिश दी गई। गाँव में महिलाओं और बुजुर्गों से बातचीत की व अवैध शराब बेचने की सूचना देने का आग्रह किया और साथ ही क्षेत्र में पड़ने वाले ढाबों व दुकानों का सघनता से निरीक्षण किया गया।
दुकान के आस पास सफ़ाई रखने व शराब के ख़ाली पैक इकट्ठे न हो इसके लिए कड़े निर्देश दिए गये। संयुक्त आबकारी आयुक्त शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि शराब तस्करी, कच्ची शराब में अन्य नशीले पदार्थ के खिलाफ उत्तर प्रदेश शासन ने एक अभियान चला रखा है, जिसमें आज आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार, आबकारी निरीक्षक, विकास यादव, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने अन्य स्थानों पर नशा रोकने की कार्यवाही की। यह अभियान 27 जनवरी तक चलाया जायेगा।