वाराणसी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने समाज के सामने बड़ी नजीर पेश की है। तीन दिवसीय जी- 20 बैठक की अध्यक्षता के लिए काशी प्रवास पर आए विदेश मंत्री ने रविवार को वार्ड नम्बर 34 मलदहिया की भाजपा बूथ अध्यक्ष दलित सुजाता के घर जाकर जमीन पर पार्टी नेताओं के साथ पंगत में बैठ कर बड़े चाव से नाश्ता किया।
नाश्ता के बाद विदेश मंत्री ने सुजाता के साथ नाश्ते की भी जमकर तारीफ की। मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था। आज से हम वाराणसी में जी 20 कार्यक्रम कर रहे हैं। चार दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए विदेश मंत्री ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही वाराणसी आने की खुशी जताई थी। उन्होंने कहा कि जी-20 की काशी में बैठक होना गौरव की बात है। इस बैठक में शामिल होने के लिए बाबा की नगरी में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।