Friday, June 28, 2024

मेले हमारी संस्कृति की पहचान, शुक्रतीर्थ का मेला आस्था का प्रतीक- सोमेन्द्र तोमर

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में प्रसिद्ध कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुभारंभ करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री व प्रभारी मंत्री  सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि शुकतीर्थ में लगने वाला एक ऐतिहासिक मेला है तथा आस्था का प्रतीक है। पूरे प्रदेश में धार्मिक आस्थाओं को आगे बढाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। भाजपा सरकार प्राचीन भारतीय संस्कृति के संरक्षण को लेकर दृढ संकल्प लिए है। श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक गंगा स्नान मेले का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हो गया।

ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य द्वार का फीता काटकर व नारियल फोडकर विधिवत शुभारम्भ किया गया। वहीं मेले में श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आना जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने तम्बू डेरे गंगा के दोनों तटों पर लगा लिए हैं। प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। मेले के मीना बाजार में महिलाओं के सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्राचीन तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का शुक्रवार की शाम विधिवत शुभारम्भ हो गया है। मेला स्थल पर बनाए गए स्वागत द्वार पर फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री व प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर सोमेन्द्र तोमर का सर्वप्रथम जिला पंचायत के अतिथिगृह पर स्वागत किया

गया तथा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरान्त ऊर्जा राज्य मंत्री शुकदेव आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा कर मनोकामना सिद्धि का धागा बांधा तथा शुकदेव मंदिर के दर्शन किए, इसके उपरांत मंत्री ने हवन यज्ञ में आहूति देकर आश्रम के अधिष्ठा स्वामी ओमानन्द महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने गंगा घाट पर जाकर गंगा मैया की आरती की व पूर्जा अर्चना में भाग लिया। मंत्री द्वारा मेला स्थल पर लगाई गई विभागीय प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।

आश्रमों व मंदिरों में जाकर श्रद्धालु कर रहे हैं पूजा अर्चना-

श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के बाद विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर भक्ति और श्रद्धाभाव से प्रसाद चढ़ा रहे हैं। हर हर गंगे, जय गंगे मैया के जयघोष से नगरी का वातावरण गंगामयी हो गया है। शुकदेव आश्रम में प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधने वाले श्रद्धालुओं की भी दिन भर भीड़ लगी रही। कई डेरों में युवाओं द्वारा डीजे पर फिल्मी गीतों पर नाचते नजर आ रहे हैं।

सुरक्षा में जुटी पुलिस-

गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से पुलिस बल तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मेले में गश्त कर रहे हैं। सीओ देवव्रत वाजपेई प्रत्येक स्थान पर कडी नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा मेला कोतवाल मेला कोतवाल विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा पुलिस बल के साथ बैरियर आदि पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने सख्ती करते हुए भैंसा बोगी दौडानेवालों पर अंकुश लगाया है। श्री शुकदेव आश्रम व हनुमद्धाम में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसके अलावा आबकारी निरीक्षक प्रभात तिवारी, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, जिला पंचायत के एएमए पवन कुमार, बीडीओ अक्सीर खान, मोरना प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह, एडीओ पंचायत योगेश्वर दत्त त्यागी, डॉ. रविदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

भाजपा नेता रहे उपस्थित-इस दौरान एमएलसी वंदना वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, अमित राठी, रामकुमार शर्मा, डॉ. वीरपाल सहरावत, प्रकाशवीर, अजय कृष्ण शास्त्री, अरूण पाल, मनोज कुमार, राजपाल प्रधान, तरूण धीमान, राजकुमार प्रधान, डॉ. महकार सिंह, ब्रजवीर सिंह, विनोद शर्मा, डॉ. आरडी गौड़, प्रदीप निर्वाल, मैनपाल प्रधान, विपुल, अमित सालार आदि उपस्थित रहे।

मेले को लेकर पुलिस हुई अलर्ट-शुक्रवार को श्रद्धालुओं का बढना जैसे ही शुरू हुआ। वैसे ही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए ड्यूटी की कमान संभाल ली। पुलिसकर्मियों ने मेला कोतवाली में अपनी आमद दर्ज कराते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी पॉइंट पर जिम्मेदारी संभाल ली तथा मोरना में श्रद्धालुओं की भैंसा बोगी व ट्रॉलियों की चैकिंग की गई तथा किसी भी आपत्तिजनक वस्तु को मेले में ले जाने से रोका।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय