Friday, January 24, 2025

नोएडा में सरेशाम हत्या का वांछित 25 हजारी शातिर शूटर गोली लगने से हुआ घायल 

नोएडा। नोएडा में दिन दहाड़े सरेशाम दिल्ली निवासी सूरज मान की हत्या के मामले में वांछित 25 हजारी इनामी शातिर शूटर को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के खिलाफ़ दिल्ली एनसीआर के थानों में तीन मुकदमे संगीन आपराधिक मामले में दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहा बदमाश जवाबी कार्रवाई में घायल होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारआज थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा दादरी रोड के शशी चौक कट पर चेकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति स्पेलन्डर मोटरसाइकिल पर बिना नम्बर प्लेट से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशाऱा किया गया, तो नहीं रुका। पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया तो वह सेक्टर-42 के जंगलों में अपने आप को घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार

जवाबी कार्रवाई  में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान सिकंदर उर्फ सतेन्द्र पुत्र हुकुम चंद निवासी गांव बरगांवा थाना पिसावा जिला सीतापुर वर्तमान निवासी ग्राम प्रहलादपुर नियर वाल्मिकी मंदिर दिल्ली के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से .315 बोर तमंचा मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा चोरी की बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाश 25 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त हैं। इसने 19/01/2024 को सेक्टर-104 हाजीपुर एनी टाइम फिटनेस जिम के सामने सूरज मान पुत्र वेद प्रकाश निवासी खेड़ा खुर्द थाना नरैला इन्डिस्ट्रीयल एरिया दिल्ली को सरेराह अपने साथी शूटरों कुलदीप उर्फ कल्लू व अव्दुल कादिर के साथ गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !

पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्त से पूछताछ के क्रम मे यह बात प्रकाश मे आयी थी कि ग्राम खेड़ा खुर्द के गैगस्टर कपिल मान उर्फ कल्लू पुत्र स्व. ब्रह्मप्रकाश जो कि वर्ष 2019 से मकोका में मण्डोली जेल दिल्ली में हाईरिस्क में निरुद्ध हैं। जिसकी अपने ही ग्राम के प्रवेश मान से रंजिश चल रही हैं। प्रवेश मान भी वर्ष 2019 से मकोका में तिहाड़ जेल मे निरुद्ध हैं। उक्त घटना में कपिल मान ने भाड़े के शूटर भेजकर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की हत्या करा दी थी, जब सूरज मान एनी टाइम फिटनेस जिम सेक्टर 104 हाजीपुर से वर्कआउट करके बाहर निकलकर अपनी गाड़ी मे बैठ रहा था। जिसमें आज पकड़ा गया अभियुक्त सिकन्दर भी शामिल था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!