मेरठ। भारतीय सेना में नौकरी लगवाने वाले फर्जी लेफ्टीनेंट को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
वह रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी पद नियुक्ति के लिए फर्जी तरीके से अवैध वसूली करने वाले फर्जी लेप्टीनेंट कमांडर और सरगना कासगंज नगला अस्थर निवासी अतुल माथुर को नोएडा सेक्टर 113 से गिरफ्तार किया गया है।
इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ ने दबिश दी लेकिन, सुराग नहीं लग सका है।
वहीं दूसरी ओर मेरठ का रहने वाला अनिल कुमार, जो भारतीय रक्षा मंत्रालय में मिनिस्ट्रियल स्टाफ है। वह भी इस गैंग में शामिल है। अनिल कुमार अभ्यर्थियों के फॉर्म में कूटरचना करके एवं भारतीय रक्षा मंत्रालय का गेट पास बनवाता है
और उन्हें अभ्यर्थियों को देकर भ्रम में डालता है कि आपकी ज्वॉनिंग विभिन्न पदों पर सही तरीके से हो रही है। एसटीएफ की टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।
एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि काफी दिन से जम्मू-कश्मीर इंटेलीजेंस और एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि भारतीय रक्षा मंत्रालय व भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी तरीके से अवैध वसूली करने के लिए अतुल माथुर आने वाला है। जिसको घेराबंदी करके नोएडा से पकड़ लिया गया।