Saturday, May 18, 2024

बिजनौर में पकड़ा गया फर्जी पुलिस कांस्टेबल, रौब दिखाकर ठगता था पैसे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में फर्जी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्त में आया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। ताजा मामला बिजनौर के कोतवाली शहर थाना इलाके का है। जहां पुलिस ने एक और फर्जी पुलिस कांस्टेबल बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखा रहा था।

पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति का नाम विशाल कुमार (27) बताया जा रहा है, जिसने खुद को पुलिस कांस्टेबल बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखाकर पैसे ठगने की कोशिश की।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बिजनौर कोतवाली शहर थाना प्रभारी नरेंद्र गौड़ ने बताया कि शनिवार को मुखबिर सूचना दी की सिविल लाइन रोड पीएनबी बैंक के पास पुलिस की वर्दी पहने एक सिपाही बाइक लिए खड़ा है और लोगों को पुलिस का रौब दिखा रहा है, जो देखने में नकली पुलिस सिपाही प्रतीत होता है।

एसएचओ ने कहा, तत्काल सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से पुलिस का फर्जी पहचानपत्र और एक अपाचे बाइक बरामद की गई है।

एसएचओ ने कहा, आरोपी ने अपराध को कबूल किया कि उसने फर्जी पहचानपत्र खुद ही तैयार किया और लोगों पर रौब जमाने के लिए वर्दी का इस्तेमाल करता था।

एसएचओ ने कहा, आरोपी विशाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 468 (छल के प्रयोजन से कूटरचना), 471(कूटरचित दस्तावेज का असली के रूप में उपयोग) 171 (धोखाधड़ी करने के मकसद से वर्दी पहनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके कुकृत्यों का पता लगाने के लिए मामले में और जांच की जा रही है।

बता दें कि, 6 सितंबर को भी बिजनौर कोतवाली शहर थाना पुलिस ने सेंटी नाम का एक नकली दरोगा गिरफ्तार किया था जो नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगता था।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय