मुजफ्फरनगर। जनपद भर में साइबर क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन नाकाम होते नजर आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक का फोन हैक कर लिया गया है। उनके फेसबुक अकाउंट से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे है।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के नाम से जालसाजों के द्वारा फेसबुक आईडी बनाकर अवैध रूप से उगाई करने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी जानकारी पूर्व सांसद को होने के बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन को अवगत कराया।
हालांकि जालसाजों के द्वारा मांगी गई रकम किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं दी गई। इससे पहले की पूर्व सांसद के नाम से कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता कि पहले ही जालसाजों द्वारा अवैध ठगी करने के लिए बनाई गई योजना का भंडाफोड़ हो गया।
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी फेसबुक आईडी के स्क्रीनशॉट लेकर भी वायरल किए गए हैं, ताकि कोई भी परिचित साइबर ठगों का शिकार ना हो सके।
आपको बता दे कि हरेंद्र मलिक चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक के पिता है और हाल ही में सपा के राष्ट्रीय महासचिव बनाये गए है।