Friday, May 2, 2025

रुबीना दिलैक के वेस्टर्न अवतार को बार-बार देख रहे फैंस, वायरल हो रहीं तस्‍वीरें

मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रुबीना दिलैक एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका ट्रेडिशनल लुक लोगों को जितना पसंद आता है, उतना ही पसंद वह उन्हें वेस्टर्न अवतार में भी करते हैं। फैंस की डिमांड पर रुबीना ने अपना एक और लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील्स को कई तस्‍वीरों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें वह वेस्टर्न लुक में दिखाई दे रही हैं। वह मैरून कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बस यूं ही’ इससे पहले उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें अपने देसी अंदाज को बेहतरीन बनाने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा और कानों में हैवी ईयरिंग्स पहने।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छुपता।’ इस फोटोशूट पर एक्ट्रेस निशा रावल ने कमेंट किया था, उन्होंने लिखा- ‘हमेशा प्यार बांटती रहो।’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने कमेंट में लव इमोजी शेयर किया। बता दें कि रुबीना दिलैक ने ‘मिस शिमला’ समेत कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। एक्ट्रेस बनने से पहले वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। इसके लिए वह चंडीगढ़ में तैयारी भी कर रही थीं। इस दौरान अपनी एक फ्रेंड के कहने पर उन्होंने ‘छोटी बहू’ सीरियल के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं। यहां से उन्होंने एक्टिंग में जाने का फैसला किया और सीरियल में राधिका का रोल निभाया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह ‘सास बिना ससुराल’, ‘पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद’, ‘जीनी और जूजू’ और ‘शक्ति’ जैसे हिट शो का हिस्सा रही हैं। उन्होंने राजपाल यादव स्टारर फिल्म ‘अर्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह ‘बिग बॉस 16’ की विनर भी रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय