मेरठ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम्युनिकेशन प्लॉन, सीसीटीवी कैमरा, सेकेंड रेन्डेमाईजेशन, ईवीएम कमिशनिंग, पोस्टल बैलेट,फैसीलेशन सेंटर बनाए जाने, कार्मिकों की डयूटी, अन्य आवश्यक सुविधाएं,वेबकास्टिंग,क्रिटीकल बूथ,वाहन अधिग्रहण,पोलिंग पार्टियों की रवानगी,आदर्श आचार संहिता तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई व अधिकारियों को आवश्यक-दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।