Wednesday, January 8, 2025

किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ी, पल्स रेट और ब्लड प्रेशर कम हुआ

चंडीगढ़। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की अचानक तबीयत खराब हो गई। उनका पल्स रेट और ब्लड प्रेशर कम हो गया। इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने उनके हाथों और पैरों की मालिश की और उन्हें पानी पिलाया, तब जाकर उनकी तबीयत में कुछ सुधार आया। डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सतनाम वाहे गुरु का जाप करना शुरू कर दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज

 

 

लंबे समय से आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है। हालांकि, वहां मौजूद डॉक्टर उन्हें समय-समय पर चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराते रहते हैं। वहीं, उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अपनी ओर से अर्लट भी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले 3 जनवरी को अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी, सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के लिए अरदास की थी। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी सेहत को लेकर चिंतित किसान संगठन और उनके समर्थकों ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास की।

 

योगी राज में सड़क पर मारे जा रहे दलित, चंद्रशेखर ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल, सनी के परिजनों को दी सांत्वना

 

इस अवसर पर सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा था कि डल्लेवाल लंबे समय से किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और उनकी हालत गंभीर है। ज्ञानी मलकीत सिंह ने कहा था कि डल्लेवाल के आमरण अनशन के कारण उनका शरीर अत्यधिक कमजोर हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, डल्लेवाल का शरीर मांस से पूरी तरह खाली हो चुका है और केवल हड्डियां बची हैं। पिछले 30 दिसंबर को किसानों ने पंजाब बंद किया था और अब किसान नेता 4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। सिंह साहिब ने अरदास की कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जल्द स्वस्थ हों और उनका संघर्ष सफल हो।

 

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उनके बेटे करा रहे थे अवैध कब्ज़ा, हुआ विवाद, पुलिस पर भी लगे आरोप

 

इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताते हुए कहा था कि वह पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हैं और जब वह इतने दिनों तक अनशन करेंगे तो उनकी सेहत खराब ही होगी। टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “सिख समाज शहीदी से पीछे नहीं हटता है, यह भी इनकी खासियत है और डल्लेवाल इस स्थिति में पहुंच गए हैं कि या तो भारत सरकार उनकी मांगों को पूरा करें, नहीं तो वह वापस नहीं जाएंगे। मेरे या किसी और दूसरे के कहने से हमें नहीं लगता कि वह अनशन से पीछे हटेंगे। उन्हें किसी ने जबरदस्ती नहीं बैठाया है और यह उनका खुद का निर्णय है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!