मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान पर सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि किसानों को फसल का दाम भी मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से किसानों की नाराजगी खत्म नहीं होगी, हम राजनीतिक लोग नहीं हैं, जनता खुद तय करेगी वोट देना है या नहीं। जयंत के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि राजनीतिक लोगों को जहां लाभ होगा वह वहीं जा रहे हैं।