Monday, March 10, 2025

एटा में किसान का शव खंभे से मिला लटका, इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निधौली कला क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक किसान का शव ट्रांसफार्मर के खंभे से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के नगला बीज गांव में ट्यूबवेल के बिजली के ट्रांसफार्मर के खम्भे से किसान जमुनादास लोधी (55) का शव आज सुबह लटका मिला। मृतक की पत्नी केला देवी ने थाना निधौली कला में दी तहरीर में छह लोगों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।

 

आरोप है कि दो दिन पूर्व ही नगला बीज गांव के पड़ोसी गांव भूर गड्ढा के दबंग रनवीर सिंह ने आलू के खेत में बम्बे का पानी काट देने और आलू की फसल को नष्ट कर देने का आरोप लगाकर जमुनादास को जबरन उठाकर अपने गॉव भूर गड्ढा ले जाकर मारपीट की थी। वो मृतक पर उसके खेत में बम्बा का पानी काटकर उसके खेत के आलू नष्ट होने का आरोप लगाकर आलू के नुकसान का चार लाख रुपये का हर्जाना मांग रहा था।

 

तहरीर के मुताविक रनवीर सिंह जमुनादास को जबरन मोटर साइकिल पर बैठाकर दो मार्च को अपने गांव भूर गड्ढा ले गया था और वहां उसकी जमकर मारपीट की थी।

 

उसके बाद रनवीर ने पुनः जुनदास को अपने गांव भूर गड्ढा ले जाकर जबरन पंचायत में जमुनादास लोधी से हर्जाने के रूप में तीन लाख रुपये देने की हामी भरवा ली थी।

 

घटना की सूचना पर निधौली कला थाना अध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह मय पुलिस फ़ोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। बिजली के खम्भे से शव को उतरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

 

केला देवी ने निधौली कला थाना में गंगा सिंह, रनवीर, मोहर सिंह,अभयपाल, सत्यप्रकाश, शंकर पर जमुनादास की हत्या कर शव को बिजली के ट्रांसफार्मर के खम्भे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय