Tuesday, December 24, 2024

देश भर से किसान 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचेंगे- लखविंदर सिंह औलख

सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी दिल्ली कूच के लिए देशभर के किसान तैयारियां कर रहे हैं। बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख सोमवार को ऐलनाबाद में किसान विश्राम गृह में प्रकाश ममेरां की अध्यक्षता में किसानों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा। ममेरां ने सबके विचार लिए, जिसमें सभी ने दिल्ली कूच के लिए सहमति जताई।

औलख ने आंदोलन की मांगों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें मुख्यत: स्वामीनाथन आयोग सी2 प्लस 50 प्रतिशत के तहत एमएसपी पर फसल खरीद का गारंटी कानून, किसान व मजदूर की संपूर्ण कर्जा माफी, नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों की जमीनों को लूटना बंद करें सरकार, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को इंसाफ, अजय मिश्रा टैनी व उसके बेटे सहित सभी दोषियों को सजा मिले, बिजली संशोधन बिल वापस लिया जाए, भारत डब्ल्यूटीओ से बाहर आए, फसलों पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाकर किसानों को बर्बाद ना किया जाए, नरमे सहित सभी फसलों के बीजों में सुधार किया जाए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार किया जाए व बीमा प्रीमियम राज्य की सरकारें स्वयं अदा करें। इस अवसर पर हलका प्रधान बीकेई ऐलनाबाद कुलविन्दर सिंह कोटली, प्रधान प्रकाश ममेरां, प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह खारा, सरपंच सुरेन्द्र सिंह सिद्धू, सुभाष झोरड़ बचेर, गुरदीप सिंह बूढ़ीमेड़ी, सरपंच नरवेर सिंह प्रताप नगर, जसकरण सिंह कुमथला, महावीर गोदारा सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय