हिसार। जिले के गांव गावड़ में एक कार्यक्रम में पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों ने घेराव कर लिया। किसानों के विरोध को देखते हुए जेपी दलाल ने काफिला रुकवा लिया और किसानों से बातचीत की।
इसी दौरान किसानों ने आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई को काले झंडे दिखाए। कृषि मंत्री जेपी दलाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई गावड़ गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे।
जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास, अनिल गोरछी, हर्षदीप सिंह किसानों के साथ गावड पहुंच गए।
जिस रास्ते पर कृषि मंत्री को आना था, किसानों ने उस रास्ते पर अपना पड़ाव डाल लिया। पुलिस ने उन्हें समझाना चाहा, परंतु किसान नहीं माने। किसानों के विरोध को देखते हुए कृषि मंत्री कार से उतर आए और किसानों से बातचीत की।
किसानों ने कहा कि बीमा कंपनी उनका क्लेम खा रही है। हिसार के चार हजार किसानों का बीमा रिवर्ट कर दिया। कंपनी वाले फोन नहीं उठा रहे।
कृषि मंत्री ने कहा कि जिन 70 हजार किसानों का क्लेम बना है, वह वापस दिलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जिंदाबाद मुर्दाबाद अलग कर लिया करो, मिलने के लिए अलग आ जाया करो।
कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसानों को उनका क्लेम मिलेगा। किसानों ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भी रास्ता रोक लिया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वे रविवार को उनके साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद किसानों ने पानी के मुद्दे भी रखे।