श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ़्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
अब्दुल्ला ने यहां कहा कि गठबंधन पर पूरी सहमति बन गयी है और ईश्वर की कृपा से यह अच्छी तरह से चलेगा।
उन्होंने कहा ,“ गठबंधन को लेकर दोनों दलों ने फैसला कर लिया है जो आज शाम तक मंजूर हो जाएगा। गठबंधन सभी 90 सीटों के लिए किया गया है।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितम्बर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है।