मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में धर्मांतरण कराने के आरोप में लैक्मे फैशन अकादमी की संचालिका और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने शुक्रवार को बताया कि 23 जुलाई को एक शिकायती पत्र मिला था,जिसमें बताया गया था कि कांठ रोड़ स्थित लैक्मे फैशन अकादमी में ब्यूटी कोर्स सिखाए जाते हैं। शिकायत में छात्राओं ने मज़हबी तौर पर भेद-भाव बरतने समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
आरोप हैं कि अकादमी में मतांतरण के लिए उकसाते हुए छात्राओं का ब्रेन वॉश किया जाता है। छात्राओं को दूसरे मज़हब के लड़कों के साथ दोस्ती करने के लिए यह कह कर प्रेरित किया जाता है कि मुस्लिम लड़कों से शादी करोगी तो खुश रहोगी।प्रशिक्षुओं के कलावा, मंगलसूत्र पहनकर आने पर भी उत्पीड़न किए जाने के आरोप लगाए गए। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज़ कर अकादमी को सील कर दिया था।
पुलिस ने शुक्रवार को अकादमी संचालिका रक्षंदा ख़ान व पति शाहनवाज़ ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया।
इससे पूर्व बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) समेत अन्य कई हिंदू संगठनों ने लैक्मे फैशन अकादमी में मतांतरण के विरोध में आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।
गौरतलब है कि धर्मांतरण को प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी संचालिका रक्षंदा ख़ान विवादों में उस समय घिर गई जब अकादमी में ट्रेनिंग ले रही युवतियों ने डायरेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी।