Friday, January 24, 2025

गाजियाबाद में फेडरेशन ने राष्ट्रीय ध्वज वितरण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

गाजियाबाद। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए द्वारा वर्ष 2024 का स्वतंत्रता दिवस एक अलग ढंग से मनाया गया।

संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा आवाहन के अनुसरण में 3500 राष्ट्रीय ध्वजों का वितरण संस्था द्वारा किया गया, जिसमें विशेष यह रहा कि सभी ध्वज, डंडों की व्यवस्था के साथ वितरित किए गए, ताकि प्राप्त करने वाले उनका उचित प्रयोग करें और राष्ट्रीय ध्वज को कोई अपमान न हो व शान बनी रहे। संगठन से ध्वज प्राप्त करने वाली ग्यारह सोसाइटी आशियाना पाम कोर्ट, के डब्लू सृष्टि, एम सी सी सिग्नेचर हाइट्स, वी वी आई पी एड्रेससिस, यूनिनव ब्लिस, राज विलाज, एस जी इम्प्रेशन 58, ऑफिसर सिटी 1, पाम रिज़ॉर्टस, ऑफिसर सिटी 2, चार्म्स कैसल रहीं।

क्रम में फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि आशियाना पाम कोर्ट की ए ओ ए के ढुलमुल रवैये व अध्यक्ष नगीन्द्र सिंह सिंधु की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद भी उनके द्वारा अपनी सोसाइटी होने के कारण, 550 तैयार राष्ट्रीय ध्वज फेडरेशन के प्रतिनिधियों द्वारा सोसाइटी के प्रत्येक फ्लैट में पहुंचवाए गए हैं। इस कार्य में विशेष योगदान सिक्युरिटी सुपरवाइजर संतोष पांडे व प्रियांशु तिवारी एवं गार्ड विनोद यादव, हरदेव सिंह, सुशील कुमार, राम नारायण, बाबू सिंह, रणवीर, तुलाराम, जुगल किशोर, राजवीर, राजा चौधरी, किशन सिंह व सफाई कर्मचारी विक्की का रहा, जिन्होंने आशियाना होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सचिन अधाना के निर्देश पर फेडरेशन द्वारा अपनाई हुई हर घर तिरंगा मुहिम को पूरा करने में साथ दिया। इसके लिए आगामी किसी आयोजन में सभी को सम्मानित किया जाएगा।

फेडरेशन महासचिव डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के विषय पर स्पष्ट दृष्टिकोण के चलते ध्वज प्राप्त करने वाले सभी सोसाइटी प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को यह समझाया गया है कि राष्ट्रीय ध्वज को किस प्रकार से प्रयोग में लाना है और अंत में समापन किस प्रकार से करना है, किसी भी स्थिति में राष्ट्र ध्वज का अपमान न होते हुए, सम्मान मिलना चाहिए।

फेडरेशन सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी एवं कार्यान्वयन) अभिनव त्यागी में बताया कि प्रधानमंत्री की हर घर तिरंगा मुहिम में सहयोग करने के उद्देश्य से संगठन अध्यक्ष सचिन त्यागी के दिशानिर्देश पर 14 अगस्त की मध्य रात्रि तक मीडिया सह-प्रभारी दीपांशु मित्तल व सदस्य वैभव त्यागी ने ऑफिसर सिटी 2, गौड़ कैसकेड्स, ऑफिसर सिटी 1, पाम रिज़ॉर्टस, क्लासिक रेजीडेंसी आदि विभिन्न सोसाइटियों में जा, वहां के सुरक्षाकर्मियों आदि कर्मचारियों हेतु व्यक्तिगत रूप से ध्वज वितरित किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!