मेरठ। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर में पावरलूम कारखाने में भीषण आग लग गई। करीब बीस कर्मचारियों ने पावरलूम कारखाने से भागकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया हालांकि इससे पहले आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का काम किया। करीब बीस लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
करीम नगर गली नंबर 12 में अब्दुल्ला पुत्र हाजी इकबाल का पॉवरलूम कारखाना है। अलसुबह ब्लास्ट के साथ आग लग गई। कर्मचारियों का शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने सबमर्सिबल पंप से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सूचना के करीब आधा घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। गली संकरी होने के कारण दमकल वाहन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल टीम ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। फायर टैंकर का जल्द पानी खत्म होने से लोगों में नाराजगी भी दिखाई दी। सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। शार्ट सर्किट से आग का कारण लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है।