नई दिल्ली| दिल्ली के रोहिणी इलाके के दीप विहार में एक जलते हुए घर से एक वरिष्ठ नागरिक और एक शिशु सहित दो महिलाओं को बचाव अभियान चलाकर बचाया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दीप विहार स्थित एक घर में आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, घर की पहली मंजिल में आग लग गई थी और उसमें से धुआं निकल रहा था और लोगों के घर के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही थी। पुलिस टीम ने तुरंत पास के अस्पताल के अग्निशामक यंत्रों और एक एमपीवी वैन सहित वाहनों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने कहा, रेखा श्रीवास्तव (66) और उनकी बहू निधि श्रीवास्तव (26) अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ तीसरी मंजिल पर फंस गई थीं, और सहायक उप-निरीक्षक देवेंद्र, हेड कांस्टेबल विनीत और सुरेश, कांस्टेबल राकेश सहित पुलिस टीम द्वारा बचाया गया।
अधिकारी ने कहा, दो दमकल गाड़ियां और एक एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई।