नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड में होर्टीकल्चर वेस्ट का जो कचड़ा डाला जायेगा उसमें अब आग नहीं लगेगी। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा केवल कागजों तक ही है। यहां रविवार सुबह करीब 8 बजे से ही भंयकर आग लगी हुई।
सेक्टर-117 के डंपिंग यार्ड में लगी आग से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर गांव सौहरखा में धुंऐ का असर बना हुआ है। लोगबाग परेशान है। विशेषकर बुजूर्गों को बहुत ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सेक्टर-117 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एड. कोसिंदर यादव ने बताया कि जिसका अंदेशा था आखिरकार वही हुआ। अब सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग यार्ड में डाले गये होर्टीकल्चर वेस्ट में भयंकर आग लग गई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-32 में होर्टीकल्चर वेस्ट व कूडा डंपिंग को बन्द करने का निर्णय लिया, और इसे सेक्टर-117 में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। इस पर विरोध जताते हुए अधिकारियों को बताया गया कि सेक्टर-117 एक घनत्व जनसंख्या वाला सेक्टर है। जिस स्थान पर सेक्टर-117 में ये कूडा डंपिंग किया जाना है वो स्थान सेक्टर-119, 120, 74 की हाई राइजिंग सोसाइटीज के नजदीक है। जिससे इन सोसाइटीज में रहने वाले लाखों लोग इससे होने वाले दुष्प्रभाव से चिन्तित है। कोसिंदर यादव ने डंपिंग यार्ड को लेकर सेक्टर-117 व आस-पास के लोगों में पनप रहे भय, गुस्से एवं इससे उस ऐरिया में होने वाले सभी दुष्प्रभाव को लेकर अधिकारियों से विस्तार से बात की थी। उक्त सभी समस्याएं सुनने के बाद सीईओ और एसीईओ ने अपने अधिनिस्त संबंधित अधिकारियों को होर्टीकल्चर वेस्ट सेक्टर-117 में न डालने के लिए आदेशित किया व उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि प्राधिकरण आगे से ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहा कि जिस भी सेक्टर का होर्टीकल्चर वेस्ट होगा उसे उसी सेक्टर में निष्पादित किया जायेगा। पर ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सीईओ और एसीईओ के निर्देशों को भी नजरंदाज कर पिछले 5-7 दिन से सेक्टर-117 में प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित डंपिंग यार्ड में होर्टीकल्चर वेस्ट डाला जा रहा था। जिसो दुष्प्रभाव आज सभी को देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि आज सुबह लगी आग से निकलने वाले धुएं ने सेक्टर-117 व आस-पास की हाई राइजिंग सोसाइटियों खासकर यूनिहोम्स-117 में रहने वाले लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की 4-5 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया है, पूर्ण रूप से अभी तक आग नहीं बुझ पाई है अभी भी रह-रह कर धुंआ होर्टीकल्चर वेस्ट से निकल रहा है। इस प्रस्तावित डंपिंग यार्ड से यहां आस-पास में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।