गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्रि और आगामी रामनवमी के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। गाजियाबाद सिटी जोन के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया गया।
उन्होंने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। पूरे शहर में पुलिस जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
गाजियाबाद के देवी मंदिरों और प्रमुख ईदगाहों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों की मदद से भी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा, “गाजियाबाद पुलिस का हमेशा प्रयास रहता है कि चाहे हिंदू पर्व हो या मुस्लिम, सभी धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाए जाएं।”