Wednesday, April 23, 2025

गाजियाबाद में ईद, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्रि और आगामी रामनवमी के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। गाजियाबाद सिटी जोन के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया गया।

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। पूरे शहर में पुलिस जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

[irp cats=”24”]

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
गाजियाबाद के देवी मंदिरों और प्रमुख ईदगाहों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, ड्रोन कैमरों की मदद से भी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

मुजफ्फरनगर बने लक्ष्मीनगर, जिला पंचायत ने किया सर्वसम्पत्ति से प्रस्ताव पास, देश में एक साथ चुनाव की भी मांग !

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा, “गाजियाबाद पुलिस का हमेशा प्रयास रहता है कि चाहे हिंदू पर्व हो या मुस्लिम, सभी धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाए जाएं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय