शामली। शहर के कैराना रोड स्थित सिल्वर बैल्स इंस्टीटयूट फाॅर हायर एजुकेशन के बीएड विभाग में पांच दिवयीय स्काउट एवं गाईड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया।
सोमवार को स्काउट एंड गाईड शिविर का शुभारंभ संस्था के प्रबंधक अरूण बंसल द्वारा स्काउट गाईड ध्वज फहराकर किया गया। संस्था निदेकश डा. मोहनलाल गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्काउट गाईड के महत्व पर प्रकाश डाला और जीवन में अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। स्काउट गाईड प्रशिक्षक सुरेशचंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज को कैसे बांधा जाये आदि का प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाईड के इतिहास और उसके उददेश्य के बारे में जानकारी दी।
छात्र-छात्राओं को स्काउट गाईड के नियम, वर्दी, प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। शिविर में डा. विनोद चैहान, पंकज जिंदल, नीतू सिंह, प्रमोद चैहान, आरजू, अभिषेक, गरिमा, काजल, कपिल, छवि, पूजा, रीतु, वर्षा, मनोज, महविश, मुस्कान, शिवानी आदि मौजूद रहे।