नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र के ग्राम चुहड़पुर में स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पाइप से फंदा लगाकर एक शख्स ने आत्महत्या कर लिया। शख्स बैंक से फाइनेंस करवाने का काम करता था। बताया जाता है कि मृतक कर्ज में डूबा था। इसके अलावा तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते अपने-अपने घरों पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लारों मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त
जानकारी के अनुसार आज सुबह को थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस को सूचना मिली कि चुहड़पुर गांव के पास स्थित पानी के सरकारी ट्यूबवेल के पाइप से एक अज्ञात व्यक्ति ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम हरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम पाल निवासी बलीपुर जनपद बुलंदशहर उम्र 34 वर्ष है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक ग्रेटर नोएडा स्थित पूर्वांचल सोसाइटी में किराए के मकान मे रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मृतक द्वारा अपने रिश्तेदारों से काफी रुपए उधार लिए गए थे। इस वजह से वह मानसिक तनाव में था। उन्होंने बताया कि मृतक बैंक से लोन करवाने का काम करता था।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-44 के एफ-ब्लॉक में स्थित एक मकान में पंकज सिंह बिष्ट उम्र 34 वर्ष पुत्र जीवन बिष्ट रहते थे। वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि आर्थिक परेशानी के चलते शख्स ने आत्महत्या की है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आदर्श पटेल पुत्र विनोद कुमार निवासी जनपद हरदोई मौजूदा समय में नया गांव में किराए पर मकान लेकर रहते थे। उनकी उम्र 32 वर्ष थी। उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
वहीं थाना फेस-वन क्षेत्र में रहने वाले विजेंद्र सिंह पुत्र दिन दयाल सिंह उम्र 37 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना फेस वन पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले रिंकू शर्मा पुत्र ताराचंद शर्मा उम्र 36 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।