वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक सहायक महिला प्रोफेसर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी विदेशी छात्र है और मारीशस निवासी है।
सहायक महिला प्रोफेसर ने विदेशी छात्र द्वारा छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने की शिकायत को विश्वविद्यालय के प्राक्टोरियल बोर्ड ने गंभीरता से लिया है और लंका थाने भेज दिया है।
पीड़ित सहायक प्रोफेसर का आरोप है कि विदेशी छात्र क्लासरूम के अलावा उनके केबिन में भी छेड़खानी कर चुका है। आरोपित विदेशी छात्र उनके व्हाट्सएप नंबर पर भी गंदे और अश्लील मैसेज किया करता था।
बीते दिसंबर माह से ही छात्र इस तरह की हरकतें कर रहा था। सहायक महिला प्रोफेसर का आरोप है कि पहले भी इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के अफसरों से की है।
शिकायत के बाद विभागाध्यक्ष ने जनवरी महीने में ही छात्र के विभाग में प्रवेश पर बैन लगाया था। प्रोफेसर ने महिला हेल्पलाइन नम्बर पर भी शिकायत की है।
लंका पुलिस ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाने को सूचना दी है। शिकायत के आधार पर जांच के बाद कार्यवाही होगी।