देवबंद (सहारनपुर)। रंजिश के चलते कुछ लोगों ने पूर्व सभासद शराफत मलिक पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। मोहल्ला नेचलगढ़ की सभासद रिहाना के पति शराफत मलिक और पुत्रवधू जेबा पर मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शराफत मलिक के मुताबिक रात के समय मोहल्ले का एक व्यक्ति बेटे इरशाद से बहस कर रहा था। उन्होंने इससे मना किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने कई साथियों के साथ उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर की आवाज सुनकर पुत्रवधू जेबा बीच बचाव को आई तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।