प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें तीन साल कैद की सजा सुनाई गई है।
कोर्ट ने पूर्व मंत्री पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बसपा शासन के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया है। यहां की विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया।कोर्ट ने त्रिपाठी को हिरासत में लेकर जेल भेजने का भी निर्देश दिया है।