नोएडा। उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का सोमवार देर रात को नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान देहांत हो गया। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है। अजय राज शर्मा उत्तर प्रदेश में एसटीएफ के गठन और कुख्यात बदमाश श्री प्रकाश शुक्ला के खात्मे को लेकर खासे चर्चा में रहे थे।
मुजफ्फरनगर: महिला ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, खोलते पानी से झुलसाया, इलाज के दौरान मौत
वह दिल्ली के पुलिस आयुक्त के साथ-साथ बीएसएफ के डीजी पद पर भी तैनात रहे थे। उनकी पुलिस विभाग में एक तेज तर्रार, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और ईमानदार अधिकारी की छवि थी। उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाना प्रस्तावित है।
वर्ष 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा रिटायरमेंट के बाद नोएडा के सेक्टर-44 के बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में रहते थे। यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर के रहने वाले थे। उनके पिता पंजाब प्रांत के रहने वाले थे। वह मिर्जापुर में आकर बस गए थे। अजय राज शर्मा और उनके भाई का जन्म जनपद मिर्जापुर में हुआ था।
उनके बेटे यश शर्मा ने बताया कि वह कई बीमारियों से ग्रसित थे। 25 जनवरी को उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान सोमवार की देर रात को उनकी मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी थी। वह शुगर, ब्लड प्रेशर, और हार्ट के पेशेंट भी थे। मौजूदा समय में उनकी उम्र 80 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर करना प्रस्तावित है। घर के कुछ सदस्य बाहर रहते हैं, जिन्हें आने में समय लग रहा है। इस वजह से उनका अंतिम संस्कार कल होगा।