मेरठ। थानाध्यक्ष थाना परीक्षितगढ मेरठ द्वारा रात करीब 03.10 बजे सूचना मिली कि नौचंदी पुलिस एक गाड़ी DL 8CP 5770 जिसमें 02 बदमाश हैं का पीछा कर रहे हैं। वह परीक्षितगढ़ की तरफ आ रहे हैं। बदमाशों ने गाड़ी जई पुलिया से मोड़कर बंबा किनारे सोना/खजूरी को आने वाले मार्ग पर भगाने लगे, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक परीक्षितगढ़, मय पुलिस बल के भी इस सूचना पर उसी दशा में जा रहे थे। सामने से दो गाड़ियों की लाइट आती हुई दिखाई दी। जिसमें एक प्राइवेट गाड़ी तथा दूसरी पुलिस गाड़ी थी।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
प्राइवेट गाड़ी के चालक के आगे व पीछे से पुलिस को देख हड़बड़ा कर गाड़ी सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई और उसमें से दो बदमाश विपरीत दिशाओं में भागने लगे जिनमें से एक का पीछा हमने किया तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर किया। जिसमें आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त काला उर्फ नावेद पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला आंबेडकर नगर कस्बा व थाना फलावदा मेरठ व दूसरे बदमाश की मुठभेड़ थाना प्रभारी नौचंदी टीम से हुई। जिसमें दूसरा बदमाश मिनाज उर्फ छोटा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल/गिरफ्तार हुआ।
दोनों अभियुक्तगण के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर व एक-एक खोखा व एक-एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक सुजुकी गाड़ी DL 8CP 5770 व पशु काटने के औजार, रस्सी,दवा की शीशी, सीरिंज बरामद हुईं I घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु CHC परीक्षितगढ़ भिजवाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मुजफ्फरनगर: महिला ने कुत्ते पर बरसाए डंडे, खोलते पानी से झुलसाया, इलाज के दौरान मौत
पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 9/10-02-2025 की रात में ग्राम चितवाना के जंगल में की गई गौकशी की घटना अपने साथी जुनैद पुत्र नफीस निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ व आरिफ पुत्र बाबू निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ के साथ मिलकर करना कबूला है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 9/10-02-2025 की रात में ग्राम चितवाना के जंगल में की गई गौकशी की घटना के सम्बंध में मु0अ0स0 26/25 पंजीकृत है । अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता निम्न हैं। काला उर्फ नावेद पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला आंबेडकर नगर कस्बा व थाना फलावदा मेरठ और मिनाज उर्फ छोटा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ हैं।