शामली। पूर्व केबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्र के गांव फतेहपुर में एक इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश की सरकारों के द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं से भी अवगत कराया।
शुक्रवार को पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने गांव फतेहपुर में एक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों को उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं के विषय में विस्तार से समझाया और कहा कि वर्तमान समय में योगी और मोदी की डबल इंजन की सरकार विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करती जा रही है।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश को विकास रूपी एक सूत्र में पिरो कर प्रदेश को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जयदेव मलिक, सजेंद्र राणा, सुरेन्द्र प्रधान, नरेंद्र सिंह, बिजेंद्र वर्मा, सोमपाल प्रधान, नरेंद्र उपाधाय, मास्टर जसबीर, ऋषिपाल उपस्थित रहे।